Sat. Dec 13th, 2025

ओबीसी सांसदों ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जे पर दिया धन्यवाद

Share this News

नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। ओबीसी संसद सदस्यों और भाजपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
सदस्यों ने कहा कि ऐतिहासिक कदम ओबीसी समुदाय को मजबूत बनाने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने प्रशंसा और समर्थन के उनके शब्दों के लिए प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद किया। प्रधान मंत्री ने ओबीसी समुदाय के उत्थान के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वह लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार भी उपस्थित थे।