मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार

Share this News

चेन्नई, 08 अगस्त (हि.स.)। डीएमके प्रमुख करुणानिधि के अंतिम संस्कार को लेकर कल रात से जारी विवाद पर विराम लग गया है| करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर किया जाएगा। मद्रास हाईकोर्ट ने अंतिम संस्कार को लेकर अपना फैसला सुनाया है। सोमवार रात तीन बजे तक चीफ जस्टिस के घर पर सुनवाई हुई जिसके बाद मंगलवार सुबह फैसला सुनाया गया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजाजी हॉल पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है। राजाजी हॉल के बाहर करुणानिधि को चाहनेवालों की भारी भीड़ है| शोक में महिलाएं, बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी तबके के लोग हैं| लोगबाग चीत्कार कर रहे हैं| डीएमके प्रमुख की मौत के कारण राज्य सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। बुधवार को राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में छुट्टी कर दी गई। कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर द्रमुक नेता के निधन पर शोक जताया है।
करुणानिधि को 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था| उन्हें बुखार और इंफेक्शन था। मंगलवार शाम सवा छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। द्रमुक नेता के निधन के कारण बुधवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।