कुम्भ: आरएसएस प्रमुख से मिलने आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, श्रीराम मंदिर निर्माण पर होगी मंत्रणा

Share this News
No

कुम्भनगरी(प्रयागराज), 31 जनवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत से मिलने से पहुंच रहे हैं। दोनों के बीच श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर गहन मंत्रणा होगी। वे सुबह 8.45 से 11.15 बजे तक कुल सवा दो घंटे कुम्भ क्षेत्र में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर त्रिवेणीपुरम झूंसी में लैंड करेंगे। इसके बाद उनका काफिला झूंसी से आरएसएस कार्यालय जाएगा जहां पर मुख्यमंत्री आरएसएस के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो दोनों लोगों के बीच श्रीराम मंदिर निर्माण, सामाजिक समरसता, उप्र के अन्य धार्मिक केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण समेत अन्य मुख्य विन्दुओं पर गहन मंत्रणा होगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के आश्रम जाएंगे। वहां से सेक्टर 14 में जूना अखाड़े के आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से मिलेंगे। यहां से महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम में जाएंगे। सीएम 11.15 बजे वापस जाएंगे। इस दौरान पैरामिलिट्री और एटीएस के कमांडों सुरक्षा इंतजाम में मौजूद
पुलिस अधीक्षक(प्रोटोकॉल) पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ, दस कंपनी पैरामिलिट्री और 500 सिपाही लगाए गए हैं।