Sun. Apr 28th, 2024

चारा घोटाला मामले में अब 19 को आयेगा लालू पर फैसला

Share this News
झारखंड/रांची, 17 मार्च ( हि.स.)। चारा घोटाला के चौथे मामले में मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित 31 अन्य आरोपियों पर फैसला अब 19 मार्च को आयेगा। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में शनिवार को प्रभारी न्यायाधीश एसके पांडेय ने यह तिथि निर्धारित की है। मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह दो दिवसीय जुडिशल ट्रेनिंग में चले गए है। इस वजह से अब मामले की सुनवाई सोमवार (19 मार्च) को होगी। सीबीआई के सभी न्यायाधीश और सभी एजेसी (अपर न्यायायुक्त) धुर्वा स्थित जुडिशल एकेडमी में प्रशिक्षण लेने गए है। गौरतलब है कि विशेष न्यायालय ने तत्कालीन एजी को भी आरोपी बनाने >का आग्रह स्वीकार कर लिया है। यह मामला दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्रा के अलावा जगदीश शर्मा, आर के राणा और ध्रुव भगत सहित 31 आरोपी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/महेश