Sat. Apr 27th, 2024

चौदह साल बाद दलेर मेहंदी को मिली सजा, दो घंटे में जमानत

Share this News

पंजाब/चंडीगढ़, 16 मार्च (हि.स.)। पंजाब में पटियाला की अदालत ने शुक्रवार को पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी को चौदह साल पुराने कबूतरबाजी के मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई। इस मामले के मुख्य आरोपी दलेर मेहंदी के भाई शमशेर मेहंदी की मृत्यु हो चुकी है। अदालत का फैसला आते ही दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया गया लेकिन दो घंटे बाद ही मेहंदी को जमानत भी मिल गई। क्या है पूरा मामला दलेर मेहंदी वर्ष 1990 के दशक में पंजाबी गायकी के क्षेत्र में आए थे। दूरदर्शन के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले मूल रूप से पटियाला निवासी दलेर मेहंदी ने बहुत कम समय में बालीवुड में अपना मुकाम हासिल कर लिया। इसी दौरान वर्ष 1999 में दलेर मेहंदी पर पंजाब के दस लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बनाकर गैरकानूनी तरीके से अमेरिका ले जाने के आरोप लगे। इस मामले में पटियाला जिला के गांव बलबेड़ा निवासी बख्शीश सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि दलेर मेहंदी तीन महिलाओं तथा चार अन्य लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बनाकर विदेश ले गए और वहीं छोड़ आये थे। इस मामले में दलेर मेहंदी के भाई शमशेर मेहंदी तथा दो अन्य लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था। बख्शीश सिंह की शिकायत पर जांच करते हुए 19 अक्टूबर 2003 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया था। चौदह साल तक चली अदालत की कार्यवाही दलेर मेहंदी व उनके भाई के विरूद्ध करीब चौदह साल तक अदालत की कार्यवाही चलती रही। इस दौरान दलेर मेहंदी के भाई शमशेर मेहंदी की मृत्यु भी हो गई। दलेर मेहंदी व दो अन्य आरोपी जमानत पर चल रहे थे। आज इस मामले में पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट निधि सैनी की अदालत ने दलेर मेहंदी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा तथा दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। इसके बाद अदालत ने उन्हें सिक्योरिटी बांड जमा करवाने के बाद जमानत भी दे दी।