Fri. Sep 26th, 2025

जैव ईंधन से चलने वाले देश के पहले यात्री विमान ने भरी उड़ान

Share this News

देहरादून, 27 अगस्त (हि.स.) । उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले यात्री विमान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने फ्लैग ऑफ किया। स्पाइसजेट का बॉम्बार्डियर क्यू-400 विमान जैव ईंधन से उड़ान भरने वाला देश का पहला यात्री विमान है। फ्लैग ऑफ के बाद विमान ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह तकनीक भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में तैयार हुई है। इसके साथ ही भारत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसे देशों के क्लब में शामिल हो गया है।
जैव ईंधन ऊर्जा का वैकल्पिक स्रोत है। इसके इस्तेमाल से पर्यावरण प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। इसके इस्तेमाल से उड़ानों में कार्बन का उत्सर्जन 80 प्रतिशत तक घटाया जा सकता है।