Sun. May 19th, 2024

छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच पर अनियंत्रित एंबुलेंस ने ली मजदूर की जान, विरोध में सड़क जाम

Share this News

छपरा, 28 अगस्त(हि.स.)। छपरा – मुजफ्फरपुर एन एच पर गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार के समीप एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूर को कुचल डाला जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना मंगलवार को सुबह करीब सात बजे की है। मृतक अलोनी गांव निवासी ज्ञानचंद मांझी के पुत्र तोसिल मांझी (38 वर्ष) बताया जाता है। घटना के बाद एंबुलेंस गडढे में जाकर पलट गयी। लोगों ने चालक को पकड़ लिया । तोसिल मांझी ईट भठठा पर मजदूरी करता था और वह घर से ईट भठठा पर जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच पर अलोनी बाजार के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की झड़प हो गयी। छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच पर बढ़ती सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने और मृतक तोसिल मांझी को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। मौके पर गड़खा थाना के थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, गड़खा के सीओ व बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया।सड़क पर शव रख कर और आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया गया । दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। ग्रामीणों का कहना है कि तोसिल मांझी परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था और वह प्रतिदिन मजदूरी कर लाता था तो, घर में चुल्हा जलता था नहीं तो फांकाकसी करनी पड़ती थी। तोसिल मांझी को दो पुत्र व दो पुत्री है और सभी नाबालिग हैं। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम छा गया और चीख पुकार मच गयी । अब उन्हें इस बात की चिंता है कि अब कौन कमाकर लायेगा तो, वह खाना बनाकर खायेंगे।