Fri. Sep 26th, 2025

दो महिलाओं समेत 21 अवैध घुसपैठियों को भेजा बांग्लादेश

Share this News

 

No

करीमगंज (असम), 19 जनवरी (हि.स.) (अपडेट)। विभिन्न समयावधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर असम में अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले 21 अवैध नागरिकों को शनिवार को बांग्लादेश वापस भेजा दिया गया। वापस भेजे जाने वालों में 19 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
बांग्लादेश भेजे गए नागरिकों की पहचान मोहम्मद नसीर हुसैन, मोहम्मद अब्दुल वाहिद, मोहम्मद खैरूल, मुस्सत जाहिदा बेगम, मुस्सत सूफिया बेगम, मिहिर पेबेल मियां, मोहम्मद शफीकुल इस्लाम, मोहम्मद सावेल अहमद, मोहम्मद रमजान अली, मोहम्मद बबलू अहमद, मोहम्मद सुमन फकीर, मोहम्मद मासूम अहमद, मोहम्मद नाजिम उद्दीन, अशरफुल इस्लाम चौधरी, लिटुन कांति दास, मोहम्मद तौफीक अली, मोहम्मद राजू अहमद, दिलवर हुसैन, मोहम्मद सुकुर, मोहम्मद शमीम अहमद, मोहम्मद रूबेल अहमद के रूप में की गई है।
अवैध नागरिकों की न्यायालय द्वारा निर्धारित सजा की अवधि समाप्त होने के बाद प्रशासन कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में लगा रहा। उसके पश्चात उन्हें बांग्लादेश सरकार को सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर शनिवार की दोपहर सभी को बांग्लादेश प्रशासन को सौंप दिया गया। सभी अवैध नागरिकों को सिलचर से डिटेंशन कैंप से करीमगंज जिले के सुतारकांदी स्थित अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट पर लाया गया। वहां से उन्हें बांग्लादेश को सौंप दिया गया। इन सभी नागरिकों ने अलग-अलग समय में भारतीय सीमा में घुसपैठ किया था।