Fri. Apr 26th, 2024

नवादा में मुख्यमंत्री ने किया 25 करोड़ की लागत से बने ग्रिड का उद्घाटन

Share this News

नवादा, 30 दिसम्बर(हि. स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जिले के वारसलीगंज थाने के बासूचक गांव में 25 करोड़ की लागत से बने पावर ग्रिड का उद्घाटन किया। इसमें बिजली की सप्लाई बिहारशरीफ हायर पावर ग्रिड से की जाएगी। हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री ने रिमोट दबाकर पावर ग्रिड का उद्घाटन करने के बाद कई संस्थानों की ओर से लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया और जैविक खाद निर्माण के प्रशिक्षण के लिए उन्होंने पशुपालकों को भेजने का डीएम को निर्देश दिया। मौके पर वर्षों से बंद पड़ी वारसलीगंज की चीनी मिल को चालू कराने को लेकर समारोह स्थल के बाहर किसानों ने मुख्यमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए । मुख्यमंत्री ने 1397 जीविका समूहों के बीच 29 करोड़ 850000 रुपए ऋण का चेक भी वितरण किया। उन्होंने जीविका दीदियों को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के टिप्स भी दिए।
सीएम ने ग्रिड उद्घाटन के बाद पैंगरी गांव के दलित टोले का भ्रमण किया। कार्यक्रम के बाद सीएम ने हेलीकॉप्टर से अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज पहुंचकर जानवरों के पीने के पानी के बड़े हाउस का उद्घाटन किया जिस में सोलर ऊर्जा के सहारे निरंतर पानी का प्रवाह होगा। विधायक अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से गोविंदपुर उग्रवाद प्रभावित इलाके के एकतारा डाक बंगला परिसर में हेलीकॉप्टर से उतरकर ककोलत जलप्रपात पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों को रोपवे सहित करोड़ों रुपए के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने के भी निर्देश दिए। उनके साथ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव भी थे। गोविंदपुर के पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता कौशल यादव ने मुख्यमंत्री को ककोलत सहित जिले के कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सलाह दी जिस पर मुख्यमंत्री ने बेहतर तरीके से काम करने का आश्वासन दिया। सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की उग्रवाद प्रभावित ककोलत की यात्रा को काफी गुप्त रखा था।