Tue. Oct 28th, 2025

पटरी से उतरी टॉयट्रेन

Share this News
No

सिलीगुड़ी, 06 अप्रैल (हि.स)। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलने वाली यूनेस्को व‌र्ल्ड हेरिटेज दर्जा प्राप्त विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन एक बार फिर पटरी से उतर गई। शनिवार को कर्सियांग के महानदी पंचायत ऑफिस के सामने टॉयट्रेन का इंजिन बेपटरी हो गया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
घटना के बाद डीएचआर की तकनीकी टीम द्वारा लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी पर लाया गया। बताया जा रहा है कि स्टीम इंजन युक्त ट्वॉय ट्रेन में कुछ यात्री सवार थे जो तीनधरिया से कर्सियांग जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।