Tue. Dec 16th, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने किया उपराष्ट्रपति वेंकैया पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन

Share this News

नई दिल्ली, 02 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पर छपी पुस्तक ‘मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड’ ए इयर इन ऑफिस का विमोचन किया।
यह पुस्तक उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया के सरोकारों, यात्राओं और कार्यक्रमों का चित्रों के माध्यम से लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। पुस्तक को रूपा पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है। पुस्तक की पहली प्रति उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के उपसभापति वैंकेया नायडू को भेंट की।
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।