Thu. Sep 25th, 2025

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर दो युवकों ने की आत्महत्या

Share this News

मुंबई, 05 अगस्त (हि.स.)। मराठा आरक्षण का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। रविवार को भी दो युवकों ने आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या की है। परभणी के सेलू तहसील में अनंत लेवडे पाटिल नामक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए आत्मदाह कर लिया तो कोल्हापुर के कणेरीवाडी में विनायक परशुरराम गुदगे ने भी आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है।
परभणी की सेलू तहसील में रविवार की सुबह अनंत लेवडे पाटिल नामक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए रविवार की सुबह खुद पर रॉकेल (केरोसिन) डालकर आत्महत्या कर ली है।
इसी तरह कोल्हापुर के कणेरीवाडी में विनायक परशुराम गुदगे द्वारा आज सुबह मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या करने के बाद रविवार को आंदोलनकारियों ने दसरा चौक पर रास्ता रोको आंदोलन करके प्रदर्शन किया। यहां पर रास्ता रोको आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी हिस्सा लिया और आंदोलनकारियों के साथ बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।
इस तरह से देखा जाए तो मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं तो आरक्षण की मांग का आंदोलन भी लगातार तेज होता जा रहा है।