Wed. Dec 10th, 2025

राष्ट्रपति कोविंद से मिले चेक प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस

Share this News
No

नई दिल्ली (हि.स.)। चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चेक प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करते हुए अपनी सितंबर,2018 में चेक यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत चेक गणराज्य को अपनी विकास यात्रा में एक प्रमुख भागीदार मानता है। उन्होंने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में ‘चेक मेक इन इंडिया’ मंडप की मेजबानी के लिए चेक सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत में चेक प्रौद्योगिकी और विनिर्माण के लिए अपार संभावनाएं हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि एक आर्थिक साझेदारी के साथ, रक्षा क्षेत्र भारत-चेक द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश पारंपरिक खरीदार-विक्रेता संबंध से आगे बढ़ेंगे, जहां हम रक्षा उपकरणों का सह-विकास और सह-उत्पादन कर सकते हैं।