Sun. Apr 28th, 2024

रेलवे की ऐतिहासिक सफलता, 83 प्रतिशत बिना चौकीदार वाले रेल फाटक खत्म

Share this News

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। रेल हादसों को टालने और समय की बचत के लिए बिना चौकीदार वाले रेल फाटक खत्म करने की दिशा में रेलवे को ऐतिहासिक सफलता मिली है। रेलवे ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के तय लक्ष्य का फरवरी तक 83 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। बिना चौकीदार वाले फाटकों पर 2014-15 से 2017-18 (फरवरी तक) तक कुल 109 दुर्घटनाएं हुई हैं। 2014-15 में 50, 2015-16 में 29, 2016-17 में 20 और 2017-18 (फरवरी तक) 10 दुर्घटनाएं शामिल हैं। यह जानकारी रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न रेलवे जोन में 1 अप्रैल 2017 की स्थिति के अनुसार बिना चौकीदार वाले 4943 फाटक (समपार) हैं। इनमें से बड़ी लाइन पर स्थित 1500 फाटकों को वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया। इस वर्ष फरवरी तक ऐसे 1252 फाटकों को खत्म कर दिया गया है जो कि तय लक्ष्य का 83 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि रेलवे अपने लक्ष्य को तय समय में पूरा कर लेगा। उन्होंने बताया कि संरक्षा की दृष्टि से बिना चौकीदार वाले फाटक रेल और सड़क यातायात का इस्तेमाल करने वालों के लिए खतरनाक हैं। रेलवे ने अगले दो सालों में बड़े आमान (बीजी) मार्ग पर बिना चौकीदार वाले सभी फाटकों को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। गोयल ने बताया कि 1 अप्रैल 2017 की स्थिति के अनुसार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक और उपनगरीय रेल मार्ग वाले ए,बी और सी श्रेणी के मार्गों पर बिना चौकीदार वाले 272 फाटक थे। इस साल फरवरी तक ऐसे 130 फाटकों को खत्म कर दिया गया। ऐसे सभी फाटकों को मई 2018 तक पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। गोयल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में बिना चौकीदार वाले 1500 फाटकों को खत्म करने और कम टीवीयू वाले बिना चौकीदार वाले 482 फाटकों को बनाए रखने से बाकी बचे हुए बिना चौकीदार वाले 3055 फाटकों को अगले दो वर्षों (2018-19 और 2019-20) में खत्म कर दिया जाएगा। मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 में 1500 और 2019-20 में 1555 बिना चौकीदार वाले फाटकों को समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है।