Fri. Sep 26th, 2025

सदन की चर्चा में रूचि नहीं रखने वालों के प्रति समाज में नाराजगी : मोदी

Share this News
No

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट सत्र की शुरूआत से पहले सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से चर्चा में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि चर्चा में जिनकी रूचि नहीं होती उनके प्रति समाज में नाराजगी पैदा होती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा ‘आज बजट सत्र का प्रारम्भ हो रहा है। मैं दोनों सदनों के सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे पूरी तैयारी के साथ बजट सत्र के दौरान चर्चा में भाग लेकर सदन के समय का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें।’
उन्होंने कहा पिछले सत्र के दौरान सदन में क्या हुआ, हम सबने देखा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक सदन की गतिविधि को बहुत बारीकी से देखता है। देश में बहुत जागरूकता है। मोदी ने कहा कि चर्चा में जिनकी रूचि नहीं होती उनके प्रति समाज में नाराजगी पैदा होती है।
मोदी ने कहा मुझे विश्वास है कि सभी सांसद जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बजट सत्र का उपयोग करेंगे। हर कोई इसे गंभीरता से लेगा। हम ‘सबका साथ सबका विकास’ के लिए आगे बढ़ रहे हैं और हम संसद में भी ऐसा कर रहे हैं।