सीबीआई निदेशक के चयन को लेकर 30 जनवरी को होगी बैठक

Share this News

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। सीबीआई निदेशक के चयन को लेकर प्रधानमंत्री के निवास पर कल (30 जनवरी) को बैठक आयोजित होगी। सीबीआई विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैठक में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई व लोकसभा में विपक्ष की बड़ी पार्टी कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस मसले को लेकर हुई पिछली 24 जनवरी को हुई बैठक में कुछ फैसला नहीं हो पाया था क्योंकि उम्मीदवारों के सेवाकालीन कार्य क्षमता से जुड़ी सेवा पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने के कारण बैठक में इन कागजातों को मंगाने को कहा गया था। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कल नए सीबीआई निदेशक का चयन हो जाएगा।
80 उम्मीदवारों की सूची में सीआईएसएफ के मौजूदा महानिदेशक राजेश रंजन, एनआईए के निदेशक वाईसी मोदी, मुंबई के पुलिस आयुक्त सुबोध जयसवाल, गृह मंत्रालय में विशेष सचिव रीना मित्रा व बीएसएफ के मौजूदा महानिदेशक रजनीकांत मिश्र प्रमुख हैं।