Wed. Jan 21st, 2026

कार्ति चिदंबरम की अंतरिम जमानत 2 मई तक बढ़ी

Share this News

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की अंतरिम जमानत 2 मई तक के लिए बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्पेशल जज ओपी सैनी से अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने कार्ति की गिरफ्तारी पर 2 मई तक अंतरिम रोक लगा दी। ईडी और सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस डील मामले में याचिका दायर कर रखी है।