स्वीडन के पीएम के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न

Share this News

स्टॉकहोम/नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफन लॉफेन के साथ भारत-स्वीडन द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया। प्रतिनिधिमंडल स्तर की इस वार्ता में दोनों पक्षों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, क्लीन टेक्नालॉजी, यूनिवर्सल हाउसिंग, ई-मोबिलिटी, स्टॉर्ट-अप, कचरा निस्तारण सहित कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी तीन देशों की अहम आधिकारिक यात्रा की शुरूआत स्वीडन से की है। मंगलवार को स्वीडन में प्रधानमंत्री 10 अहम् कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।