Sat. Apr 27th, 2024

छपरा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापा ,19.40 लाख रूपये और आधा किलो सोना समेत करोड़ों का आभूषण बरामद

Share this News

छपरा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापा ,19.40 लाख रूपये और आधा किलो सोना समेत करोड़ों का आभूषण बरामद

BBJ-NEWS

छपरा। छपरा मंडल कारा के अधीक्षक रामाधार सिंह के तीन ठिकानों पर शुक्रवार सुबह निगरानी की टीम ने छापेमारी शुरू की। अब तक 19 लाख 40 हजार नगद बरामद हुआ है. आधा किलो सोना, 1 किलो से ज्यादा चांदी, सोने का बिस्किट, दो सोने की ईंट का टुकड़ा भी बरामद हुआ है. रेड में 29 लाख से ज्यादा के आभूषण बरामद हुए हैं. साथ ही 24 बैंक पासबुक, 42 लाख बैंक डिपॉजिट, बीमा क्षेत्र में पौने तीन लाख सालाना निवेश, म्यूचुअल फंड में 5 लाख से अधिक के निवेश के बारे में भी पता चला है. गया में रामाधार सिंह के पैतृक आवास पर हुई छापेमारी में करीब 8 लाख रूपया कैश बरामद किया गया है,

निगरानी की टीम ने बरामद किये गए कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवाई है। विजलेंस की टीम को गया आवास से 12 जमीन की डीड मिली है जिसकी कीमत 57 लाख रूपये से ज्यादा आंकी जा रही है। रामाधार सिंह के पटना स्थित आवास पर निगरानी की टीम को कुछ खास नहीं मिल पाया है। पटना में वो किराये के मकान में रहते थे इसलिए अवैध संपत्ति से संबंधित ज्यादा जानकारी निगरानी की विशेष टीम को नहीं मिल पाई है। आय से अधिक संपत्ति मामले मे अभी रामाधार सिंह के ठिकानों पर निगरानी की जांच जारी ही है। निगरानी की इस कार्रवाई के बाद छपरा जेल अधीक्षक की मुसीबत बढ़ गई है। निगरानी की विशेष टीम घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि इस साल अब तक निगरानी की टीम ने 13 घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की है।