Mon. Oct 20th, 2025

छपरा में ट्रेन के कोच से 19 बैटरी की चोरी, जांच में जुटी आरपीएफ

Share this News

छपरा में ट्रेन के कोच से 19 बैटरी की चोरी, जांच में जुटी आरपीएफ

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के वाशिंग पीट पर धुलाई तथा सफाई एवं अनुरक्षण के लिए लाई गई ट्रेन के एक डिब्बे से 19 बैटरी चोरी कर लिए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। इसके बाद से आरपीएफ तथा रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं। ट्रेन के डिब्बे से 19 बैटरी की चोरी की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर किया गया है, हालांकि फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आई है और ट्रेन के डिब्बे से बैटरी की चोरी किस जगह हुई।

यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ट्रेन के डिब्बे को खैरा तथा मशरक में भी खड़ा किया गया था। 25- 26 की रात में खाली ट्रेन के डिब्बे यहां पहुंचे थे, जिन्हें छपरा जंक्शन पर लाइन खाली नहीं रहने के कारण छपरा थावे रेल खंड पर स्थित खैरा एवं मशरक स्टेशनों पर भेज दिया गया। इस वजह से चोरी कहां हुई? यह स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।चोरी गई बैटरी का कीमत करीब पांच लाख रुपये होने का अनुमान है। फिलहाल संयुक्त जांच रिपोर्ट आने पर ही इस मामले के रहस्य से पर्दा उठने की संभावना है।