नल जल कार्य में बिजली चोरी करते हुए धाराएं बिस्फी पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की तैयारी8

Share this News

नल जल कार्य में बिजली चोरी करते हुए धाराएं बिस्फी पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की तैयारी

मधुबनी संवाददाता नितीश कुमार की रिपोर्ट

मधुबनी बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में सरकार की सात निश्चय योजना में नल जल स्थिति काफी दयनीय है सरकार एवं वरीय अधिकारी नल जल पर काफी शक्त हैं। वहीं बिस्फी पंचायत के वार्ड संख्या 01,02,03,06,09 में शुद्ध पेयजल के लिए जनता वर्षों से इंतजार में है लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी लोगों के घर तक एक बूंद पानी पहुंचना काफी मुश्किल में है। वहीं वार्ड संख्या दो एवं नौ में नल जल की अनियमितता खबर संकलन के दौरान बिजली चोरी का कनेक्शन करके कार्य किया जा रहा था। जिस दौरान कनिय अभियंता को सूचित किया गया। मौके पर कनिया अभियंता भोला ठाकुर ने अपने कर्मी के साथ कई वादों में छापेमारी शुरू कर दिए इस दौरान वार्ड संख्या 2 एवं 9 बिजली चोरी सत्य पाया गया और कनेक्शन काट

दिया गया। बिजली अभियंता भोला ठाकुर ने बताया कि सरकार की सात निश्चय योजना के तहत नल जल कार्य में बिजली चोरी की जा रही थी जिसके शिकायत पर छापेमारी की गई एवं उसके विरुद्ध वरीय अभियंता के आदेश पर वार्ड संख्या 02 एवं 09 में बिजली चोरी के आरोप में वार्ड सदस्य एवं मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना को लिखित दे दी गई है। वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य दाहू साफी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिजली चोरी नहीं की जा रही है हम अपने घर का कनेक्शन लिए हुए हैं। नलजल की दयनीय स्थिति पर बताया कि कार्य किया जा रहा हैं 31 दिसंबर तक सभी के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जाएगा। वहीं वार्ड संख्या 02 एवं 09 में देखा गया कि कहीं पर भी एस्टीमेट के अनुसार पाइप और टोटी भी नहीं बिछाया गया है घटिया कंपनी का पाइप और बोर्डिंग में सामग्री का उपयोग किया गया है। ऐसे में लोगों के घर तक पानी पहुंचना काफी मुश्किल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की यह योजना लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए लाई गई थी लेकिन इस योजना को लूटखसोट बना दिया गया हैं। पंचायत के मुखिया से लेकर कुछ अधिकारी भी इसमें संलिप्त हैं। केवल कमीशन पर ही नल जल का कार्य किया गया है कागजी प्रक्रिया कर कई पंचायतों का कई वार्डों में उद्घाटन कर दिया गया है।