Fri. Apr 26th, 2024

बज्म-ए-सुहैल द्वारा डॉ. साहू को मिला बेस्ट उद्घोषक का सम्मान

Share this News

बज्म-ए-सुहैल द्वारा डॉ. साहू को मिला बेस्ट उद्घोषक का सम्मान

रिपोर्ट-अभिषेक आनंद

साहित्यिक संस्था बज़्म-ए-सुहैल छपरा के बैनर तले नव-वर्ष के आगमन पर दोपहर 2 बजे दिनांक 2 जनवरी दिन रविवार को शहर के मुहल्ला नई बाजा़र स्थित जे०बी०कम्पलेक्स के सभागार में एक कवि-गोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ।इस आयोजन में जिले के नामी गिरामी कवि,शायर साहित्यकार,समाजसेवी जुटे।काव्य-पाठ का भरपूर आनन्द श्रोताओं ने उठाया।जिले के जाने-माने सुप्रसिद्ध रंगकर्मी,हिन्दी,भोजपुरी के कवि,समाजसेवी व

साहित्य,कला,संस्कृति को बढा़वा देने वाले संगठनों,आयोजनों के बडे़ मंचों पर गरिमा के साथ उद्घोषक की भूमिका का निर्वाह करने वाले युवा चेहरे डा०उमा शंकर साहू को संस्था बज़्म-ए-सुहैल छपरा द्वारा बेस्ट अनाउंसर का सम्मान मुख्य अतिथि श्री केदार नाथ सिंह पूर्व वार्ड आयुक्त एवं श्री अशोक शेरपुरी सेवानिवृत्त लेखापाल नेहरु युवा केन्द्र के संयुक्त करकमलों द्वारा अंगवस्त्र एवं मानपत्र प्रदान कर ध्वनि मत से सराहा गया।कवियो,कवयित्रियों,शायरों की काफी जमात शाम 6 बजे तक जुटी रही।गीत,ग़ज़ल,कविता,दोहे,नज़्म,शेर,चौपाई,मुक्तक का दौर चलता रहा।श्रोताओं में जोश,उत्साह अंत तक बना रहा।इस व्यवस्थित आयोजन को अंजाम तक पहुँचाने में श्री शाहिद जमाल और श्री सुहैल अहमद हाशमी की मुख्य भूमिका रही।इस आयोजन की अध्यक्षता श्री अशोक शेरपुरी,मुख्य अतिथि श्री केदार नाथ सिंह व मंच संचालन सुहैल अहमद हाशमी ने किया।स्वागत शाहिद जमाल और धन्यवाद ज्ञापित आरती कुमारी आशा द्वारा किया गया।इस अवसर पर श्री अशोक शेरपुरी,श्री रवि भूषण हँसमुख निर्भय नीर,राकेश कुमार

विद्यार्थी,जुनैद मीर,कविन्द्र कुमार,शाहिद जमाल,डा०उमा शंकर साहू,आरती कुमारी आशा,विजय विश्वनाथ,ज़र्री अहसन आगा़,राजू,सुहैल अहमद हाशमी आदि ने अपनी-अपनी रचनाओं से माहौल को पूर्णतः साहित्यिक बनाया।श्रोताओं ने नये साल के अवसर पर इस तरह के आयोजन में आकर बौद्धिक उर्जा को प्राप्त किया।फिर जल्द ही किसी अन्य अवसर पर जुटे जाने का संकल्प लेकर सभी उत्साह से भर कर विदा हुए।