Fri. Apr 26th, 2024

स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन करने की अनुमति सीरम संस्थान को मिली

Share this News

 

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने भारतीय सीरम संस्थान को कोरोना वायरस रोधी स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन करने की अनुमति दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सूत्रों ने बताया कि डीसीजीआई ने सीरम संस्थान को यह अनुमति उसकी हडपसर स्थित पंजीकृत फैसिलिटी में टीके के परीक्षण और विश्लेषण के लिए दी है।

सीरम संस्थान ने पुणे स्थित अपने लाइसेंस प्राप्त हडपसर केंद्र में परीक्षण, जांच और विश्लेषण के लिए कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी को बनाने की अनुमति मांगते हुए डीसीजीआई को आवेदन दिया था। संस्थान ने स्पूतनिक वी बनाने के लिए मॉस्को के गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के साथ गठजोड़ किया है

जानकारी के अनुसार सीरम संस्थान ने बीती 18 मई को जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ‘जेनेटिक मैनिपुलेशन रिव्यू कमेटी (आरसीजीएम)’ को भी आवेदन देकर अनुसंधान एवं विकास कार्य करने के लिए स्ट्रेन या कोशिका बैंक का आयात करने की अनुमति मांगी थी। इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है।