Fri. Apr 26th, 2024

शिक्षक संघ करेगा 4 सितंबर को सत्याग्रह

Share this News

शिक्षक संघ करेगा 4 सितंबर को सत्याग्रह

B.B.J-DESK

दरभंगा.स्थानीय पोलो मैदान में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यह तय किया गया की शिक्षकों के मांगो के समर्थन में जिला के टीईटी एसटीईटी शिक्षक आगामी 4 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन के द्वारा अपनी आवाज को बुलंद करेंगे तथा सरकार से अपने साथ हो रहे छल का जबाब मांगेंगे।

संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल एवं जिला महासचिव रंजन पासवान ने बताया कि सरकार सदैव ही टीईटी शिक्षकों को छलती रही है। राष्ट्रीय मानक के अनरूप सभी मापदण्डो पर खरा उतरने के बाबजूद सरकार न ही टीईटी एसटीईटी शिक्षकों का अलग संवर्ग घोषित कर रही है और न ही उसे वे सुविधाएं दे रही है जिसके वे हकदार है। हमने जब जब अपनी विभाग के समक्ष रखी तब तब हमें बस आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला। विद्यालयी शिक्षा की रीढ़ माने जाने वाले शिक्षक सरकार के इस रवैये से काफी खफा है और आगामी 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से अपनी वेदना का प्रदर्शन करेंगे। वही संघ के जिला कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी एवं जिला प्रवक्ता धनन्जय झा एवं जिला

सचिव मो ताजुद्दीन ने बताया कि अभी हाल फिलहाल में जो प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक की नियुक्ति से सम्बंधित अधिसूचना जारी की गई है उसमें भी टीईटी एसटीईटी शिक्षकों को परीक्षा से वंचित रखने की हरसम्भव कोशिश की गई। सरकार निजी विद्यालयों के शिक्षकों को तो अवसर देना चाहती है लेकिन टीईटी शिक्षको को नही जिसके विरुद्ध हमलोग जल्द ही न्यायालय के शरण मे होंगे और न्याय की अपील करेंगे। वही जिला कार्यकरिणी सदस्य सोनू मिश्रा एवं जिला सचिव राजीव पासवान ने बताया की अगर परीक्षा योग्यता का प्रमाण है और उसके आधार पर नए संवर्ग का गठन हो सकता है तो फिर टीईटी एसटीईटी शिक्षकों का अलग संवर्ग क्यो नही। सरकार एक ही विद्यालय में कितने तरह

के शिक्षकों को बहाल करेगी स्पष्ट करें। बैठक में घनश्यामपुर के प्रखंड अध्यक्ष चितरंजन कुमार, हनुमाननगर के कोषाध्यक्ष मो राहत अली, मनीगाछी के सचिव महाराज शैलेन्द्र कुमार, प्रवक्ता विकास कुमार, शशिरंजन कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, अमरेश यादव , यासिर अराफत।