
सोनपुर मेला मे आर्ट और क्राफ्ट बाजार में हस्तशिल्प कलाओ व मिथिलांचल की लोक संस्कृति को कला का विभिन्न आकृतियां का प्रदर्शन बना आकर्षक का केंद्र

सोनपुर मेला मे आर्ट और क्राफ्ट बाजार में हस्तशिल्प कलाओ व मिथिलांचल की लोक संस्कृति को कला का विभिन्न आकृतियां का प्रदर्शन बना आकर्षक का केंद्र
सोनपुर । हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला खेल तमाशों और क्रय विक्रय का केंद्र होने के साथ साथ देश की दुर्लभ कलाकृतियों का भी बहुत बड़ा बाजार है। एक तरफ जहां आर्ट और क्राफ्ट बाजार में हस्तशिल्प संस्थान से जुड़े कलाकार कहीं मिथिलांचल की लोक संस्कृति को कला का रूप देते हुए विभिन्न आकृतियां तैयार कर रहे हैं, वहीं मेले के अलग- अलग स्थानों पर कला के अनेक रंग उभर रहे हैं।
यहां गाय बाजार स्थित डिजनी लैंड में एक दुकान पर भगवान बुद्ध की मुद्राओं सजी कलाकृतियां विभिननी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन कलाकृतियों में भगवान हैं। इा श्रीगणेश व चीनी सुई की अनेक मूर्तियां हैं। वैसे ही इस मेले में लगे मीना बाजारों एवं बॉम्बे बाजारों के अनेक देवी देवताओं की बहुत ही आकर्षक प्रतिमाएं बिक रही हैं। ये प्रतिमाएं भारतीय कला की समृद्धि का संदेश दे रही हैं। मेले में ऐसे अनाम कलाकारों की भरमार है जो यहां मेले में बास से बनी कलाकृति खरीदती महिला आर्ट एंड क्राफ्ट बजार में एक से बढ़कर एक कलाकृतियों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
चौक-चौराहें और फुटपाथों और देखते ही देखते करज पर किसी की भी आकृति उकेर दे रहे हैं तो कहीं पेंसिल से विभिन्न प्रकार की आकृतियां पांच मिनट में खींच दी जा रही हैं। कहीं सिक्की से दौरी, मौनी और सूप बन रहा है तो कहीं रद्दी अखबार की लुगदी से हाथी, गणेश बैलगाड़ी व किसानों की मूर्तियां बनाई जा रही हैं। यह मेला सभी को यहां आय अर्जित करने का समान अवसर दे रहा है।