नए वर्ष के आगमन के पूर्व ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने जोर तोड़ से सड़कों एवं दुकानों को सजाया।
सिवान-दरौंधा प्रखंड के कोरारी कला पंचायत में नए वर्ष के स्वागत के लिए जोड़-तोड़ से से तैयारियां चल रही है। जगह जगह पर रंग एवं पेंट से सड़को पर हैप्पी न्यू ईयर एवं नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं लिखे जा रहे हैं। वही दूसरे तरफ सड़क पर लगे गेट को भी फूलों एवं बैलून से सजाया जा रहा हैं।नए साल की तैयारी डीजे के गानों के साथ किया जा रहा है।वही ग्रामीण दशरथ कुमार,रविन्द्र साह,राकेश कुमार,प्रदीप कुमार,अशोक प्रसाद,सचिन गुप्ता,मुकुल गुप्ता,मुकेश साह,रंजन कुमार साह,अभिषेक कुमार,साह,बाबा आशीष गिरि, संजीत यादव,कमलेश यादव,विक्रमा प्रसाद, धर्मेंद्र यादव ,संदीप यादव, अंकुश कुमार, डॉ अनवर, सुरेंद्र प्रसाद इत्यादि से पूछने पर बताया कि प्रत्येक साल 31 दिसंबर को हम सभी लोग सड़कों को साफ सुथरा कर के सड़को पर रंग,चुना एवं पेंट के माध्यम से नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आपका जीवन मंगलमय हो कि अलावे अनेको स्लोगन लिखते है।इसके बाद सड़को पर लगे गेट को फूल एवं गुबारा से सजाते है।साथ ही डीजे बजाते है।आस पास के दुकानदारों ने भी अपने अपने दुकान की सजावट जोड़ तोड़ से कर रहे है।
