Sat. May 18th, 2024

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पर आर एस ए ने किया चर्चा

Share this News

 

नंदलाल सिंह महाविद्यालय दाउदपुर में आर एस ए कार्यकर्ताओं की बैठक  महाविद्यालय परिसर मैं हुई। अध्यक्षता अभिषेक प्रताप सिंह संचालन भूषण सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रुप से छात्र संघ चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया और मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। विवि प्रशासन के छात्र संघ चुनाव कराने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं और विवि के अंदर इस लोक पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेवारी हम सभी छात्र संगठन व विवि प्रशासन की बनती है।  चुनाव का बिगुल बजते ही उम्मीदवार मेंढ़क की तरह टर-टर करने लगते हैं। वैसे उम्मीदवार को छात्र-छत्राओ को नकारना चाहिए।  यहां भी छात्र-छात्राएं इन्हें नकारेंगे।  विवि प्रशासन की ओर से किसी संगठन विशेष को सहायता पहुंचाने की नीयत से चुनाव के समय मे ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है आर एस ए छात्र संघ चुनाव को मजबूती से लड़ेगी।   छात्र संघ चुनाव में किसी एक संगठन या उम्मीदवार को स्पोर्ट करने वाले शिक्षकों पर विवि प्रशासन को नजर रखना चाहिए और वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।  छात्र संघ के चुनाव में सभी कॉलेजों में सभी पदों पर आर एस ए चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को मुस्तैदी के साथ लड़ा जाएगा। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए आर एस ए के पुराने एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा। साथ ही चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतरा जाएगा।  आर एस ए को छोड़कर किसी भी छात्र संगठन को अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नही है।  पूर्व में हुई गलतियों को दोहराने की कोई गुंजाइश इस बार नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है, व्यक्तिगत बातें गठन के सामने बौना होता है। बैठक में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह ,अंकित सिंह, छोटू सिंह, नीरज सिंह ,आकाश सिंह, रूपेश दुबे ,जुली कुमारी, ज्योति कुमारी, दीपाली कुमारी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।