ग्रामीण बच्चे की प्रतिभा खोज कर उसके पंखों में उड़ान देगी माँ युथ ऑर्गनाईजेशन

Share this News
*ब्रिलिएंट माइंड्स ऑफ सारण परीक्षा का हुआ आयोजन*
जिले के सामाजिक संस्था माँ यूथ ऑर्गनाईजेशन के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्डों में ब्रिलिएंट माइंड्स आॅफ सारण के खोज के लिए लगभग 90 से अधिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों के 8वीं,9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यालय स्तरीय टाॅपर विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा का परीक्षा केन्द्र छात्रों के सुविधाओं के अनुसार छपरा,एकमा, जलालपुर, नगरा, बनियापुर और मढौरा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर बनाया गया था। प्रत्येक प्रखण्ड के लिए अलग-अलग परीक्षा प्रभारी प्रकाश राजपूत, ऋतुराज कुमार, द्विवेश द्विवेदी, आकाश गोलु,अमित पंडित, विनोद पंडित, राजा कुमार ,अमरेन्द्र योगी,छोटू सिंह,रौशन कुमार को बनाया गया था। माँ यूथ ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष श्री अमित कुमार सिंह ने बताया  प्रत्येक विद्यालय के एक टाॅपर को दिनांक 08 जनवरी 2020 को नेवाजी टोला,छपरा स्थित राजभवन पैलेश में आयोजित हो रहे सारण सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा तथा साथ हीं जिले के टाॅप पाँच विद्यार्थियों को पटना के आनंद सर की संस्था मिशन 50 में IAS/PCS की तैयारी  निःशुल्क कराई जायेगी ।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि जिले के टाॅप दस विद्यार्थियों को श्री रमन सर द्वारा संचालित गेटवे संस्था में मेडिकल/इंजीनियरिंग की शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी। जलालपुर प्रखण्ड के टाॅप पाँच छात्रों को नौशाद सर द्वारा  ए वन क्लासेज एवं इंग्लीश क्लासेज मे निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
*ब्रिलिएंट माइंड्स ऑफ सारण परीक्षा का हुआ आयोजन*
जिले के सामाजिक संस्था माँ यूथ ऑर्गनाईजेशन के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्डों में ब्रिलिएंट माइंड्स आॅफ सारण के खोज के लिए लगभग 90 से अधिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों के 8वीं,9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यालय स्तरीय टाॅपर विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा का परीक्षा केन्द्र छात्रों के सुविधाओं के अनुसार छपरा,एकमा, जलालपुर, नगरा, बनियापुर और मढौरा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर बनाया गया था। प्रत्येक प्रखण्ड के लिए अलग-अलग परीक्षा प्रभारी प्रकाश राजपूत, ऋतुराज कुमार, द्विवेश द्विवेदी, आकाश गोलु,अमित पंडित, विनोद पंडित, राजा कुमार ,अमरेन्द्र योगी,छोटू सिंह,रौशन कुमार को बनाया गया था। माँ यूथ ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष श्री अमित कुमार सिंह ने बताया  प्रत्येक विद्यालय के एक टाॅपर को दिनांक 08 जनवरी 2020 को नेवाजी टोला,छपरा स्थित राजभवन पैलेश में आयोजित हो रहे सारण सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा तथा साथ हीं जिले के टाॅप पाँच विद्यार्थियों को पटना के आनंद सर की संस्था मिशन 50 में IAS/PCS की तैयारी  निःशुल्क कराई जायेगी ।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि जिले के टाॅप दस विद्यार्थियों को श्री रमन सर द्वारा संचालित गेटवे संस्था में मेडिकल/इंजीनियरिंग की शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी। जलालपुर प्रखण्ड के टाॅप पाँच छात्रों को नौशाद सर द्वारा  ए वन क्लासेज एवं इंग्लीश क्लासेज मे निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।