Fri. Sep 26th, 2025

मशरक के सोनौली में गरीब असहायों के बीच सैकड़ों कंबल वितरित

Share this News
पंकज सिंह मसरख
मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली बाजार में जन अधिकार मंच सोनौली के तत्वावधान में एक समारोह आयोजित कर 100 गरीब व असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।  इस कराके की ठंड व कोहरे को देखते हुए सोनौली बाजार पर समारोह आयोजित किया गया। जन अधिकार मंच सोनौली के सौजन्य से 100 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मशरक प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुनू बाबू ने जन अधिकार मंच सोनौली के सौजन्य से आयोजित कंबल वितरण समारोह में  100 गरीब असहायो वृद्ध व गरीब पुरुषों के के बीच कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुनू बाबू ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म व पूजा नहीं है। इस कड़ाके की ठंड के मौसम में अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुसार ज्यादा से ज्यादा गरीबों के बीच कंबल का वितरण करे। उन्होंने कहा कि हर गांव व हर गली मोहल्ले में गुजर बसर करने वाले गरीब व असहाय लोग आज इस समारोह में दिख रहे है। जिनके बीच आज कंबल का वितरण किया जा रहा है। मौके पर भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह, शंकर तिवारी, मणिकांत सिंह उर्फ राजाबाबू, विश्वनाथ सिंह शिक्षक, फक्लूद्दीन अहमद, सोनौली पंचायत के उप मुखिया म० मीरहसन अंसारी, अदनान खां, पान महम्मद, मेघनाथ तिवारी, निजाम्मुद्दीन, हसनैन अंसारी, उपेन्द्र तिवारी वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।

Attachments area