Sat. Apr 27th, 2024

बी.एस.टी.एस.ई. परीक्षा में शामिल हुए 1309 परीक्षार्थी

Share this News

बी.एस.टी.एस.ई. परीक्षा में शामिल हुए 1309 परीक्षार्थी

BBJ Desk

सारण जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर रविवार को निशुल्क बिहार छात्र प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा BSTSE आयोजित की गयी। जिसमें बोर्ड के मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले तीनों संकाय के कुल 1309 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त परीक्षा में एक सौ बीस प्रश्न के लिए दो घंटे का वक्त दिया गया था। जिसका रिजल्ट को 25 जनवरी सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। आयोजक मंडली ने बताया कि प्रत्येक संकाय से तीन-तीन विद्यार्थी को पुरुस्कार दिया जाएगा। सभी छात्रों में जो टॉप करेंगे, उनको टैब, साईकल, स्मार्ट वाच , दीवाल घड़ी, बैग से पुरुस्कृत किया जाएगा।

आपको बता दें कि छपरा में एस.डी.एस पब्लिक स्कूल केन्द्र के केंद्राधीक्षक प्रशात सिंह शेंगर विक्षक के रुप में चंदन सिंह तोमर, राम बाबू सिंह, ई. विजय राज, आशुतोष कुमार पांडेय, महंत विजय रामजी दास संध्या महाविद्यालय अमनौर केंद्र केंद्राधीक्षक आश्विनी कुमार तिवारी, विक्षक के रुप में DLTSE के सचिव शशिकांत सर , राहुल मिश्रा, कुंदन तिवारी, अखिलेश सर नितिश कमार , उच्च विधालय सह इंटर कॉलेज परसा के केंद्र केंद्राधीक्षक रवि प्रकाश और विक्षक राहुल कुमार यादव, इमरान अंशारी ,अर्जुन सिंह उच्च विधालय जलालपुर केंद्र केंद्राधीक्षक सर्वजीत कुशवाहा विक्षक सचिन कुमार,सुनिल कुमार, राजा सोनी को बनाया गया था।

आयोजक नितिश कुमार डायरेक्टर रामेश्वर श्रीकृष्णा फाउंडेशन ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच प्रतिभा की भावना जागृत करना और उन्हें सामूहिक स्थल पर लाकर उनके अंदर की छीपा प्रतिभा को बाहर लाना है। परीक्षा नियंत्रक व कैरियर मैंटर अर्जुन सिंह ने बताया कि परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।