Thu. Sep 25th, 2025

उप मुखिया चुनाव में टाइ के बाद लॉटरी के द्वारा हुई जीत की घोषणा।

Share this News

छपरा आनंद वर्मा की रिपोर्ट

छपरा सदर प्रखंड में पंचायत स्तरीय नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण के साथ ही उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव भी हुआ ।

इसमें लोहडी पंचायत के उप मुखिया के लिए 2 उम्मीदवार गुड़िया देवी और रंजू देवी ने नामांकन किया । कुल 15 मतदान होने थे जिसमें 1 मत अवैध घोषित हो गया और दोनों प्रत्याशी को 7-7 मत मिले ,जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति ने निर्वाचन की प्रक्रिया में जीत हार का फैसला लॉटरी के द्वारा कराया।

जिसमें रंजू देवी को मत प्राप्त हुआ और  इस प्रकार कुल 8 मत प्राप्त होने पर रंजू देवी विजेता घोषित किया गया। इसके पश्चात उप मुखिया को शपथ दिलाई गई और शराब बंदी कानून के अंतर्गत शराब ना पीने की शपथ भी दिलाई गई उप मुखिया को शपथ  लोहड़ी की मुखिया राजलक्ष्मी कुमारी ने दिलाया।