ट्रक चोरी के हो गए 5 दिन, फिर भी नहीं दर्ज हुआ FIR

Share this News
  • आकड़ो के खेल व्यस्त पुलिस ।
  • अपराध में हो रही निरन्तर बढ़ोतरी ।
  • अपराध पीड़ित को झेलनी पर रही है फजीहत 
  • पीड़ित हो रहे परेशान।

कभी गोलीबारी की सूचना पर नही पहुचती पुलिस तो कभी चोरी हुई ट्रक की नही लेती एफ आई आर। 

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

सारण जिले में इन दिनों एक ऐसा पुलिस तंत्र कार्य कर रहा है, जो सिर्फ अपराध के आकड़ो को घटाने के लिये वास्तविक घटना, अपराध , चोरी की प्राथमिकी दर्ज नही कर उल्टे अपराध पीड़ित को ही परेशान कर रही है।

 

प्रसासन की इस कारगुजारी के कारण   अपराधियो के हौसले बुलंद हो रहे है और वे लगातार अपराध को अंजाम दे  रहे है।जिले के मुफ्फसिल थाना में सोमवार को एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में  एक गायब हुए एक ट्रक का ऑनर एफ आई आर दर्ज करवाने के लिये लगातार गुहार लगता रहा वही ऑनर की बात को सीधे सीधे अनसुनी करते हुय पुलिस ने उसे दूसरे थाना जाने की सलाह देते हुय निपटा दिया।वही उक्त ऑनर द्वारा जब सीमावर्ती थाना डोरीगंज में प्राथमिकी हेतु लिखित आवेदन दिया गया तब वहां से भी उसे दूसरे थाना जाने की सलाह दे डाली गई।हद तो तब हो गई जब ट्रक के लापता होने के 5 दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने अब तक न तो प्राथमिकी दर्ज की गई।और नही उक्त गायब चालक का पता लगाने का कार्य शुरू किया गया।

 

इस बाबत पीड़ित गाड़ी मालिक मुज्जफरपुर जिले के सिवाई पट्टी थाना के निवासी गोपाल चौधरी ने 5 दिन पूर्व ही मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन देते हुय उचित करवाई की मांग की थी।