Sat. Oct 18th, 2025

5 अगस्त तक 40,000 स्वदेशी दिये बाँटने का लक्ष्य-वरुण प्रकाश

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा- वरुण प्रकाश ‘राजा’ के सौजन्य से मराठी सेना छपरा के द्वारा शहर के सोनारपट्टी, रूपगंज,बुटनबारी,पुरानी गुडहट्टी, साहेबगंज मोहल्लों में राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर दिया जलाने के लिए 5,000 स्वदेशी दियों का वितरण किया गया।
और 5 अगस्त तक 40,000 स्वदेशी दिये बाँटने का लक्ष्य रखा गया है।