Wed. Jan 21st, 2026

जयकारा जयघोष के साथ माता का खुला पट

Share this News

सारण जिला अंतर्गत रिविलगंज  पंचपतरा गाँव मे जय माँ सरस्वती पुजा समिति के तले पंडाल मे समय माँ का आँख आचार्य पंडित तिवारी के द्वारा खोला गया।
पुजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा पुजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।पुजा को लेकर कई दिनो से गहमागहमी रही जो कल सुबह से और जोर शोरो पर रही। गाँव के नवयुवको से लेकर छोेटे बच्चो मे भी उमंग खुब दिख रहा है।पुजा को लेकर छात्रो के बीच एक अलग ही माहौल है।मौके पर उपस्थित अंशु कुमार सिंह व कुदंन कुमार सिंह ने कहा कि सच्चे मन और आस्था के साथ माँ की पुजन करने से विधा के साथ ही बल और सद्बुध्दि की प्राप्ति होती है।साथ ही मै माँ से सभी छात्रो के विधा के साथ ही तरक्की और उज्जवल भविष्य की कामना करता हु।मौके पर मुख्य सदस्य चुन्नू सिंह,विवेक कुमार,विक्की सिंह,सतेन्द्र सिंह,मितेन्द्र सिंह, आदि।