Fri. Apr 26th, 2024

एकदिवसीय रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर, इंग्लैंड शीर्ष पर

Share this News

दुबई, 01 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर काबिज है। इंग्लैंड के 125 रेटिंग अंक हैं, वहीं भारत के 122 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम 113 अंकों के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के 112 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया (104),पाकिस्तान (102) और बांग्लादेश (93) क्रमशः पांचवें, छठें और सातवें स्थान पर काबिज हैं। खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम 77 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज 69 अंकों के साथ नौवें, अफगानिस्तान 63 अंकों के साथ 10वें, जिम्बाब्वे 55 अंकों के साथ 11वें और 38 अंको के साथ आयरलैंड 12वें स्थान पर हैं। इस बार रैकिंग में चार नई टीमें भी शामिल हुई हैं, जिसमें 13वें स्थान पर 28 अंकों के साथ स्कॉटलैंड और 14वें नंबर पर 18 अंकों के साथ संयुक्त अरब अमीरात की टीम है। नेपाल और नीदरलैंड की टीमें में एकदिवसीय दर्जा पा चुकी हैं और उन्हें रैंकिग में आने के लिए अभी चार-चार मैच और खेलने हैं।