Fri. Apr 26th, 2024

कागिसो रबाडा पर लग सकता है दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध

Share this News

जोहानसबर्ग, 10 मार्च (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता स्तर 2 के उल्लंघन का दोषी पाया है। जिसके कारण उन पर दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद जश्न मनाने के दौरान रबाडा का कंधा स्टीव स्मिथ से टकरा गया था। रबाडा इस दौरान स्मिथ के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे। उन्होंने स्मिथ को भड़काने की कोशिश की थी। जिसके बाद मैच रेफरी जैफ क्रो ने रबाडा को स्तर दो का दोषी करार दिया है। रबाडा अपनी इस हरकत के कारण श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। 22 साल के रबाडा के नाम पहले ही 5 डिमेरिट अंक जुड़ चुके हैं। तीन और डिमेरिट अंक मिलते ही उन पर दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। आईसीसी नियमों के अनुसार 24 महीने के भीतर 8 डिमेरिट अंक मिलने से ऐसा संभव है। उल्लेखनीय है कि रबाडा ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 96 रन देकर पांच विकेट लिया था, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 243 रनों पर सिमट गई थी।