Sat. Apr 27th, 2024

पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर सरकार और बीसीसीआई का फैसला मंजूर : कोहली

Share this News

विशाखापत्तनम, 23 फरवरी (हि.स.)। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की मांग पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इस संबंध में देश की सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जो फैसला लेंगे हमें मंजूर होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले टी-20 श्रृंखला के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा कि हम देश और बीसीसीआई के साथ खड़े हैं। सरकार और बोर्ड जो भी निर्णय लेते हैं, हम उसका सम्मान करेंगे।
दूसरी तरफ, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को खत्म करने के लिए देश को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने हालांकि यह कहने से इनकार कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए या नहीं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए।