Sun. Sep 28th, 2025

मुझे सिर्फ अपनी ताकत और शक्ति पर भरोसा : रसेल

Share this News

बेंगलुरु, 06 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 13 गेंदों पर 48 रन की विस्फोटक पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा कि कोई भी मैदान उनके लिए बहुत बड़ा नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी ताकत और शक्ति पर भरोसा है।

रसेल ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है। मैं अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं। लो फुलटॉस गेंदो के लिए हाथ और आंखों का अच्छा मेल अहम होता है क्योंकि उन्हें हिट करना आसान नहीं होता। मैं शॉर्ट आर्म खेलने की कोशिश करता हूं क्योंकि हाथ को ज्यादा बाहर निकालना आपको मुश्किल में डाल सकता है। इसे ज्यादा समझाया नहीं सकता, मैदान पर दिखाना ज्यादा पसंद करूंगा।

रसेल ने अपनी 48 रनों की पारी के दौरान 13 गेंदों का सामना किया और सात छक्के और एक चौका लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत बेंगलुरु को आईपीएल में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। रसेल आईपीएल के 12वें संस्करण में अब तक 22 छक्के लगा चुके हैं और सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज नीतिश राणा ने केवल 12 छक्के लगाए हैं।