Sat. Apr 27th, 2024

रजत शर्मा बने डीडीसीए के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर राकेश बंसल निर्वाचित

Share this News

नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.) । इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए)के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वहीं, राकेश कुमार बंसल उपाध्यक्ष चुने गए हैं। रजत शर्मा को 1521 वोट मिले। वहीं,दूसरे नंबर पर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल 1004 वोट मिले। तीसरे नंबर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह रहे, जिन्हें 232 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर चुने गए राकेश कुमार बंसल को 1364 वोट मिले।

दूसरे नंबर पर रहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना को 1086 वोट मिले। कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को 273 वोट मिले। अध्यक्ष बनने के बाद रजत शर्मा ने कहा कि सबसे पहले वह इस ऐतिहासिक जीत के लिए अपनी टीम के उन सारे सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने यह लैंडस्लाइट जीत हासिल की है। उन्होंने वोट देने के लिए डीडीसीए के सदस्यों का शुक्रिया भी अदा किया।

उल्लेखनीय है कि चार दिन चले इस चुनाव में कुल 2791 वोट पड़े थे। जस्टिस विक्रमजीत सेन की देखरेख में पहली बार डीडीसीए चुनावों में ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले इन चुनावों में प्रोक्सी सिस्टम का इस्तेमाल होता था, जिसकी हमेशा से आलोचना होती आई है। इसी प्रोक्सी सिस्टम को डीडीसीए में हो रहे भ्रष्टाचार की बड़ी वजह बताया जाता है।