Sun. Oct 19th, 2025

आप के पास विजन का अभाव : गंभीर

Share this News
No

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। क्रिकेटर से नेता बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार गौतम गंभीर ने रविवार को सीमापुरी गोल चक्कर से शाहदरा के बावू राम स्कूल तक रोड शो किया। इस दौरान गंभीर ने कहा, आम आदमी पार्टी (आप) के पास विजन का अभाव है। इस वजह से आप नकारात्मक राजनीति कर रही है।
उन्होंने दो वोटर आईडी रखने के आप उम्मीदवार आतिशी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। कहा, इस मामले में चुनाव आयोग फैसला करेगा। हालांकि भाजपा पहले ही गौतम गंभीर का इस मामले में बचाव करते हुए स्पष्ट कर चुकी है कि गौतम के पास केवल एक मतदाता कार्ड है।
गंभीर ने कहा, साढ़े चार वर्षों में आप ने कुछ काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनकी पारी नई है। उन्हें विश्वास जताया कि पूर्वी दिल्ली के लोगों का उन्हें आशीर्वाद मिलेगा।