Sat. Sep 27th, 2025

एमवीएस मौजमपुर नल जल योजना में अनियमितता।

Share this News

बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत मौजमपुर स्थित एमवीएस योजना अंतर्गत नल जल योजना में अनियमितता बरतने को लेकर प्रखंड प्रमुख देवमुना देवी ने भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा को लिखित शिकायत भेजकर इसे प्राक्कलन के तहत कार्य कराने व इसके लिए दोषियों पर कानूनी करवाई करने की गुहार लगाई है । लिखित आवेदन में प्रमुख ने कहा है की इस योजना के तहत 39 गाव के 97 वार्ड के घरों में शुध्द पेयजल पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । लेकिन इस योजना के तहत संवेदक द्वारा कराये गये कार्य मे घोर अनियमितता बरती गई है । पानी का पाइन छह इंच से कम ही जमीन में लगाया गया है । जिससे उसका पाइप ऊपर से स्पष्ट रूप से दिखता है । वही कुछ चिन्हित लोगो को ही इस योजना का लाभ दिया रहा है । जबकि कई लोग से इस योजना के लाभ से बंचित है ।

 

वही इन घरों में घटिया कम्पनी का नल का लगाया जा रहा है । जो आय दिन खराब हो रहा है । वही इस योजना के तहत नित्य प्रति दिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नही की जा रही है । जिसके कारण इन गाव के ग्रामीण आर्सेनिक युक्त जल पीने को मजबूर है ।