Thu. Jan 22nd, 2026

किशनगंज सहित नेपाल में आंधी से भारी तबाही

Share this News
No

किशनगंज,01अप्रैल (हि.स.)। किशनगंज जिले के साथ ही नेपाल के तराई क्षेत्र में रविवार की देर रात करीब 10 बजे भीषण आंधी के साथ ओले पड़े और तेज बारिश हुई । जानकारी के मुताबिक यह आंधी किशनगंज जिले की सीमा से सटे नेपाल के परसा और बारा जिले में तबाही लेकर आयी जिसमें अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है ।सभी घायलों का नेपाल के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है । किशनगंज जिले में पहले तेज हवा फिर ओले के साथ बारिश हुई । इस आंधी से यहां जिले भर में गेहूँ , मक्के एवं आम- लीची की फसलों को नुकसान हुआ है।