Wed. Dec 24th, 2025

छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस में छिड़ा ट्वीटर युद्ध

Share this News

रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार भले ही बंद हो गया हो लेकिन सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। भाजपा ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पूछा कि ये राउल विंसी कौन है? अगस्ता वेस्टलैंड में ये आरजी कौन है? राहुल गांधी 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। वहीं भाजपा ने राहुल का मजाक बनाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए उनके भाषण पर व्यंग किया है। सोमवार सुबह किये इस ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में भेल से मोबाइल बनाने के बाद राहुल बाबा अब पेट्रोल से ट्रैक्टर-ट्रक चलाएंगे। आगे लिखा है, जला ही दो पेट्रोल डाल कर आप इकोनोमी को। बस इतना बता दो किस ट्रैक्टर और ट्रक में पेट्रोल डाला जाता है भाई? इटली में देखा था क्या ऐसा कोई ट्रक? वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ट्वीट करते हुए भाजपा ने लिखा है, बिजली बिल हाफ की जगह बिजली हाफ हो गई है। छग को 2003 से पहले का प्रदेश बना दिया, 300 से अधिक गांवों में 4 से 5 घन्टे की कटौती हो रही है। आज की खबर पढ़िए सीएम साहब! कभी-कभी खुद का मूल्यांकन भी करना चाहिए। वोट देते समय जनता याद रखेगी। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा है। भूपेश ने लिखा है, 36000 करोड़ के घोटाले के सूत्रधार, जिनका दामाद फरार है, जिनके पुत्र का नाम पनामा पेपर्स में है, जिनकी धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, वो हमें उपदेश न दें। ऐसे व्यक्ति और ऐसी पार्टी को छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता एक बार फिर से आईना दिखाने को तैयार है।

 

Latest News