Sun. Apr 28th, 2024

जनतांत्रिक लोक हित पार्टी के कार्यालय में लॉकडाउन का पालन करते हुए कार्यकारणी सदस्यों की बैठक संपन्न

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – जनतांत्रिक लोक हित पार्टी के जिला स्थित कार्यालय में लॉकडाउन का पालन करते हुए कार्यकारणी सदस्यों का बैठक लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुए संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए जनतांत्रिक लोक हित पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव बनगाँव निवासी सुमन सौरभ ने बताया की पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने सहरसा के ऐनी गांव निवासी युवा नेता जीवेश सिंह को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सहरसा मेरा गृह जिला है इसलिये मैं खुद भी पार्टी को ऐतिहासिक रुप से विस्तार करने के लिये गंभीर हूँ साथ ही योग्य और प्रतिभावान कार्यकर्ताओं के चयन हेतु विचार कर रहा हूँ तथा वैसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहा हूं, जिसे योग्यता के बावजूद भी सामाज के विकास हेतु मुख्य धारा से जुड़ने नही दिया जाता है। लेकिन जनतांत्रिक लोक हित पार्टी अपने नाम को सामाज में उतारने के लिये प्रतिबद्ध है। ताकि समाज को एक श्रेष्ठ एवं बचनबद्ध प्रतिनिधि मिले। बैठक में सहरसा को उचित एवं योग्य जन प्रतिनिधि दिलाने पर भी विमर्श किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सहरसा के चारों विधानसभा के उमीदवार की घोषणा करूँगा। एक सर्वोत्तम एवं उत्कृष्ट समाज के निर्माण हेतु एक श्रेष्ठ जन प्रतनिधित्व प्राप्त हो ताकि जनता को उनका अधिकार और हक मिले और उनका शोषण ना हो, दुर्भाग्यवश अभी तक सिर्फ जनता का शोषण ही हुआ है। बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, सहरसा गेस्ट हाऊस के मालिक सह जिला उपाध्यक्ष विनोद दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद रहे।