Wed. Jan 21st, 2026

डकैती के दौरान गृहस्वामी को गोली लगी

Share this News

दरभंगा, 09 जनवरी (हि.स.)। दरभंगा जिले के मनीगाछी थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी शंकर झा के घर में मंगलवार की देर रात डाकैती हुई। तकरीबन 15 हथियारबंद डकैतों ने जमकर लूटपाट की। खबर हैै कि डकैतों ने गृृहस्वामी शंकर झा और उसकी पत्नी को गोली माार दी।दोनों के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है। दोनों का इलाज फिलहाल दरभंगा स्थित आरबी मेमोरियल निजी अस्पताल में चल रहा है। डाकेजनी कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरने का प्रयास भी किया लेकिन बमबारी व गोलियां चलाते हुए अपराधी भागने में कामयाब रहे। सूचना पाकर देर रात ही एसएसपी एवं डीएसपी बेनीपुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।