Sat. Sep 27th, 2025

दलितों का वोट बांटने के लिए चन्द्रशेखर को चुनाव लड़वा रही भाजपा: मायावती

Share this News
No

लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया है कि भाजपा दलितों का वोट बांटने के लिए भीम आर्मी के संचालक चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। मायावती ने कहा कि यह संगठन भाजपा ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में ही अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली राजनीति कर रही है क्योंकि उसे केन्द्र की सत्ता गंवाने का भय बुरी तरह से सताने लगा है।
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने ही पहले षडयंत्र करके शब्बीरपुर काण्ड करवाया और फिर चन्द्रशेखर को जेल भेजा और अब चुनाव केे पहले भाजपा ही उसे जेल से बाहर करके अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने पहले चन्द्रशेखर को हमारी पार्टी में भेजने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा। घोर जातिवादी व साम्प्रदायिक भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये दलितों का एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने देना है ताकि बाद का जीवन और ज्यादा नरक ना हो और फिर आगे कोई भी पछतावा नहीं हो। मायावती ने रविवार को जारी बयान में कहा कि खासकर दलित वर्ग के लोग किसी भी भावना में आकर अपना वोट खराब ना करें। इसी प्रकार के संगठनों से भी सावधान रहें। भाजपा की इस नई चाल से केन्द्र सरकार का चूल हिला देने वाले हमारे गठबन्धन को कतई भी नुकसान नहीं होगा।