Thu. Sep 25th, 2025

सरकार के खिलाफ आप का 28 से आंदोलन

Share this News

छपरा, 25 जुलाई (हि.स.) ।आम आदमी की ओर से राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ 28 जुलाई से आंदोलन शुरू किया जायेगा । इस आशय की जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी ने दी ।
उन्होंने बताया कि राज्य व्यापी आंदोलन के तहत समाहरणालय के समक्ष आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, शैक्षणिक अराजकता, सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की राशि मे मची लूट खसोट का विरोध किया जायेगा। इस दौरान प्रदर्शन, पुतला- दहन, आक्रोश मार्च किया जायेगा। आम आदमी पार्टी सारण के द्वारा 28 जुलाई को नगर पालिका चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी के साथ ही जिला के तमाम नेता एवं पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।