Thu. Dec 25th, 2025

सिपाही भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, 12 और 20 जनवरी को होगी परीक्षा, 13 लाख कैंडिडेट

Share this News
11,880 पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉस्टेबल ने तारिख का ऐलान करते हुए कहा कि 12 और 20 जनवरी को परीक्षा होगी.
12.65 लाख कैंडिडेट की चार शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी. सीएसबीसी ने हर पाली में करीब 3.25 लाख कैंडिडेट को बुलाने का लक्ष्य रखा है. 38 जिलों नें करीब 550 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दोनों डेट पर 10 से 12 और 2 से 4 बजे तक दो शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी.
बता दें कि सीएसबीसी ने बिहार पुलिस, बीएमपी को लेकर 11880 कांस्टेबलों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. जिसके लिए अप्लाई किए गए 1189 आवेदन रद्द कर दिए गए थे और 23768 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन तो कराया था पर आवेदन नहीं किया था. जिसके बाद सीएसबीसी ने सभी आवेदन रद्द कर दिए थे.

Latest News