Thu. Sep 25th, 2025

सोशल मीडिया पर दिग्विजय की फोटो, गरमाई राजनीति

Share this News

भोपाल, 19 अप्रैल (हि.स.)। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राजनीतिक माहौल भी गर्म होता जा रहा है। उम्मीदवारों से लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का कच्चा चिट्ठा भी जनता के सामने रखने से लोग परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल के कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की कुछ अंतरंग तस्वीरें फेसबुक पर वायरल की गई हैं। इनमें से कुछ तस्वीरों में वे किसी महिला के साथ हैं, जबकि एक तस्वीर में वे अकेले नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे विपक्षी भाजपा की साजिश बताया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा है कि भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। हो सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री की इन तस्वीरों को चुनाव के दौरान उनकी छवि खराब करने के लिए जान-बूझकर वायरल किया गया हो।
भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने यह कहकर अपनी सफाई दी है कि उनका कोई सोशल मीडिया एकाउंट ही नहीं है। फिलहाल, इस मामले को लेकर गुरुवार देर रात राजधानी के जहांगीराबाद थाने में एफआईआर करा दी गई है। जहांगीराबाद टीआई निरंजन शर्मा का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच की जा रही है।