Tue. Sep 30th, 2025

सौर ऊर्जा से दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू

Share this News

-रीवा सौर ऊर्जा प्लांट से डीएमआरसी को आज से मिल रही है बिजली
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सौर ऊर्जा से मेट्रो का परिचालन हुआ। सौर ऊर्जा से पहली बार चली मेट्रो ने वायलट लाइन पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से केंद्रीय सचिवालय के बीच का सफर तय किया। इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने भी मेट्रो में सफर किया।
डीएमआरसी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि आज से ‘रीवा सौर ऊर्जा परियोजना’ के तहत सौर ऊर्जा मिलनी शुरू हो गई है। इसके तहत दिल्ली मेट्रो आज से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर कर रही है। आज दिल्ली मेट्रो को 27 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई है, जो आगे चलकर 99 मेगावाट हो जाएगी। डीएमआरसी ने बताया कि इस परियोजना के तहत डीएमआरसी प्रतिवर्ष लगभग 345 एमयू ऊर्जा रीवा से प्राप्त करेगी। रीवा से प्राप्त सौर ऊर्जा का इस्तेमाल डीएमआरसी मेट्रो परिचालन के साथ-साथ अपने अन्य सहायक कामों में भी करेगा।
डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि 2018-19 में मेट्रो परिसर में लगे सोलर प्लांट से मेट्रो ने संचालन के लिए लगभग 1092 मिलियन यूनिट(एमयू) बिजली खपत की है। अबतक मेट्रो परिसर में स्थापित सोलर प्लांट का इस्तेमाल मेट्रो के लाइटिंग, स्टेशन की एयर कंडिशनिंग और अन्य सहायक कामों के लिए किया जाता था।
उल्लेखनीय है कि डीएमआरसी ने रीवा सोलर प्लांट से साल 2017 में 345 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष की दर से बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौते के अनुसार डीएमआरसी को पहले साल में 2.97 प्रति युनिट की दर से बिजली मिलेगी। इसके बाद 3.30 रुपये प्रति युनिट की दर से 25 साल तक बिजली मिलेगी।